असुरक्षित सेक्स, पीरियड मिस हो गया – क्या मैं गर्भवती हूँ?

Quenstion : आंटी जी हम बिना कंडोम के सेक्स कर रहे थे लेकिन मेरे बॉयफ्रेंड ने अपना शिश्न निष्कासित करने में आधे सेकंड से ज़्यादा समय ले लियाI मुझे पीरियड्स भी नहीं हुए हैंI क्या मैं गर्भवती हूँ? मुझे बड़ा डर लग रहा है, मेरी मदद कीजिये! रूपा (23), गुड़गाँव

Suhagraat First Night Honeymoon Sex Full HD Nude fucking image Collection_00032

Answer:

आंटी जी कहती हैं…हे भगवान! “असुरक्षित सेक्स कर लिया + पीरियड नहीं हुए, क्या गर्भवती हो सकती हूँ?” यह तो सबको पता होना चाहिए, बिलकुल हो सकती हैI सब लड़कियों और होने वाले पिताओं को यह वेबसाइट पढ़नी चाहिए, तुम्हे सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगेI

असुरक्षित सेक्स हो या ना हो, पीरियड में विलम्ब के कई कारण हो सकते हैंI इस मामले में थोड़े दिन इंतज़ार करो शायद पीरियड हो जाएँ, नहीं तो…..

सबसे ज़रूरी बात

यह पढ़ते ही सबसे पहले तो यह काम करो कि भाग कर केमिस्ट के पास जाओ और गर्भावस्था की जांच के लिए किट लेकर आओI नहीं, रुको! तुम मत जाओ, होने वाले पप्पा को फ़ोन करो और उसे बताओ कि उसका ज़मीन-आसमान उलट पलट होने वाला है और उसको बोलो कि केमिस्ट के पास जाकर वो किट लेकर आएगाI

यह मुझे विरोधाभास का एहसास क्यों हो रहा है? जल्दी जाओ! और हाँ अपने मोहल्ले के शर्मा अंकल की दूकान से नहीं लेना है क्यूंकि अगर ऐसा किया तो अगली बार क्रोसिन भी लेने जाओगी तो भी वो फुसफुसा कर बात करेंगेI अब आगे पढ़ो…

थोड़ा सब्र रखा करों

तुम दोनों को क्या लगा? कि तुम सुरक्षित सेक्स कर रहे हो? इस बारे में आपसे में बात तो करी ही होगी ना? मुझे पता है कि तुम दोनों बड़े सेक्सी हो और कई बार हम इतने जोश में होते हैं कि छोटी-छोटी बातों से ध्यान हट जाता हैI और वैसे भी सिर्फ़ आधे सेकंड की ही तो बात है, तुम दोनों ने ‘उसके बाद’ बिस्तर पर लेटते हुए सोचा होगा कि “चलो बच गए”I

चलो, तुम्हारी राहत की सांस को थोड़ा तेज़ कर देंI क्या कहा तुमने,’सिर्फ आधा सेकंड लेट’? बेटा वीर्य की एक-दो बूंदो के अंदर ही हज़ारों शुक्राणु मौजूद होते हैं और अगर उनमें से एक भी स्विमिंग में ओलिंपिक चैंपियन निकला तो? फर्स्ट प्राइज में बच्चे का जन्म हो सकता है यहाँI

ताश का जोकर

बदकिस्मती से यह ताश का जोकर वाला सच उन सभी बातों पर लागू होता है जो आपका बॉयफ्रेंड आपसे कहता है, “बेबी बस एक बार तुम्हें अंदर से महसूस करने दो” या “प्लीज बेबी, अंदर जाते ही  बाहर निकाल लूँगा”! अरे भाई, सेक्स हो रहा है, ए.टी.एम. नहीं जा रहे हैं!

वो ‘दो-चार चमकती हुई बूँदें’ या फिर स्खलन से पहले टपकने वाला वीर्य (जो आपके ज़्यादा उत्तेजित होने पर लुब्रीकेंट का भी काम करता है) भी जोखिम भरा हो सकता हैI

जांचा और परखा

अब बात करते हैं प्रेगनेंसी टेस्ट कीI इसको इस्तेमाल करने से पहले 10 दिन तक रुकना हैI हाँ मुझे पता है वो 10 दिन बिलकुल दिल थाम कर गुज़रेंगेI ‘गोनाडोट्रोपिन’ जी, (तुम्हारे मूत्र के अंदर मौजूद एक हारमोन) यह निर्णय लेंगे कि जवाब हाँ है या नहींI ज़्यादा सावधानी के लिए 10 दिन के बाद जो सैंपल लें वो सुबह के पहले मूत्र से लिया गया होना चाहिएI

किट पर दिए गए निर्देश सावधानी पूर्वक पढ़ेंI ज़्यादातर टेस्ट के अनुसार, अगर एक साफ़ लाइन आती है तो तुम दोनों खुशियां मना सकते होI अगर दो लाइनें आये- तो समझ जाना कि मामला गड़बड़ हैI अगर एक लाइन साफ़ है और एक हलकी तो इसका मतलब होगा कि दो दिन के बाद तुम्हें फ़िर से टेस्ट करने की ज़रुरत हैI

आर या पार

मान लेते हैं कि परिणाम पॉजिटिव आते हैंI सबसे पहले तो अपने बॉयफ्रेंड को बतानाI खुद को कसूरवार मत मानना शुरू कर देनाI तुम्हारे दिमाग में वैसे भी हज़ार चीज़ें दौड़ रही होंगी और वो भी इस में बराबर का हिस्सेदार हैI और अगर यह तूने उसकी ख़ुशी के लिए किया था, तो हो सके तो अपने आप को खींच कर एक लात मारना! बड़ी आई, मैं तुलसी तेरे आँगन की!

बेटा तुम दोनों ही अभी जवान हो तो आगे का फैसला तुम दोनों को ही मिलकर लेना होगा- क्या 23 साल की उम्र में तू एक बच्चे को जन्म देने के लिए तैयार है? अपने कैरियर और सपनो को दांव पर लगाकर एक बच्चे की ज़िम्मेदारी लेने के लिए मन पक्का कर लिया है? अगर जवाब हाँ है तो मेरी तरफ़ से मुबारकबाद! मुझे पूरा विश्वास है तुम दोनों मिलकर अपने और इस बच्चे के लिए सबसे अच्छा रास्ता चुनोगेI

अगर जवाब नहीं है तो भी घबराने की कोई ज़रुरत नहीं हैI तुम अकेली नहीं हो, यह कई महिलाओं के साथ होता हैI गर्भपात ना सिर्फ़ एक अच्छा विकल्प है बल्कि तुम्हारा अधिकार हैI बस तुम्हे एक भरोसे लायक डॉक्टर और क्लिनिक ढूंढने की ज़रुरत हैI यह बात हमेशा याद रखना की अपनी प्रेगनेंसी का चिकित्सीय गर्भपात करवाने से ख़त्म करवाने का तुम्हारे पास कानूनी अधिकार हैI पप्पा को ज़रूर साथ लेकर जाना क्यूंकि यह सिर्फ़ तुम्हरी अकेले की ज़िम्मेदारी नहीं हैI

एक डॉक्टर के अलावा ना तो किसी पर भरोसा करना और ना ही किसी की बात सुननाI ना कोई केमिस्ट, ना किसी दोस्त की सलाह और ना ही कोई घरेलु नुस्खे- यह सब खतरनाक हो सकता है- आखिरकार बात तुम्हारे शरीर की हो रही हैI बस मेरी एक बात हमेशा याद रखनाI ‘कंडोम के बिना- कभी नहीं’

क्या कभी आपने अनचाहा गर्भ धारण किया है? आपने क्या किया? अपने सवाल के जवाब जाने के लिए हमारे फोरम जस्ट पूछो में हिस्सा लें या फेसबुक के ज़रिये हमसे संपर्क करेंI